जुड़वा बच्चों को स्कूल से पिक करने पहुंचीं Isha Ambani, सादगी देख लोगों ने कर दी जमकर तारीफ
Isha Ambani Video: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी बेहद ही सादगी भरे अंदाज में अपने बच्चों को स्कूल से पिक करने पहुंचीं. ईशा अंबानी ने ओवरसाइज्ड टी-शर्ट और कैफरी पहन रखी है. ईशा एकदम सिपंल सादे अंदाज में दिखीं तो लोगों ने जमकर तारीफ कर दी. एक यूजर ने लिखा कितने अमीर हैं लेकिन कोई घमंड नहीं है.