मोतियों से भरी साड़ी में पुष्पा 2 के गाने `Kissik` पर Isha Malviya ने किया डांस, दिलों पर राज कर रहा है वीडियो
Isha Malviya Dance: ईशा मालवीय का नया डांस वीडियो इंटरनेट के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पुष्पा 2 के गाने किसिक पर ईशा ने मोतियों से जड़ी साड़ी पहनकर इतना जबरदस्त डांस कर दिया कि वीडियो फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. ईशा मालवीय डांस और एक्टिंग में लाजवाब हैं. अब देखिए 20 साल की इस लड़की का ये अंदाज.............................................................