`आपके एक्स भी आए थे`, इस बात पर Isha Malviya ने दिया गजब का रिएक्शन
बिग बॉस 17 के घर में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के ब्रेकअप के चर्चे जोरो-शोरो से हुए थे. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे की पर्सनल लाइफ की धज्जियां उड़ा डाली. जहां एक तरफ शो में अभिषेक कई बार कहते दिखाई दिए कि वह अब भी ईशा को भूल नहीं पाए है वहीं दूसरी ईशा ने साफ कह दिया था कि उनके दिल में अभिषेक के लिए कोई जगह नहीं है. हाल ही में एक्ट्रेस को ऐसी जगह देखा गया जहां एक दिन पहले अभिषेक भी पहुंचे थे. ऐसे में जब पैपराजी ने कहा कि आपके एक्स भी आए थे तो इसका एक्ट्रेस ने गजब का रिएक्शन दिया. देखें वीडियो...