`मोरनी बागा मा`... गाने पर Isha Malviya ने अपने डांस मूव्स से फैंस के उड़ाए होश, स्टेप्स देख प्रोफेशनल्स के भी छूटे पसीने!
उडारिया टेलीविजन से फेम पाने वाली एक्ट्रेस ईशा मालवीया अपने सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. ऐसा ही एक वीडियो जिसमें वो 'मोरनी बागा मा' गाने पर उसके हूक स्टेप्स करती हुई दिखाई दे रहीं हैं. उनके डांस मूव्स ने किया फैंस को दीवाना. ये वीडियो देखें.