Tamannaah Bhatia के गाने `आज की रात मजा हुस्न का...` पर Isha Malviya ने डांस से लूटी महफिल, अदाओं के आगे फीकीं पड़ गईं Manisha Rani
Isha Malviya Dance on Aaj ki raat: सोशल मीडिया पर बिग बॉस की क्वीन ईशा मालवीय ने अपनी अदाओं का ऐसा जादू चलाया कि मनीषा रानी तक फेल हो गई. ईशा मालवीय ने रिवीलिंग कपड़े पहन बार में 'आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए......' पर इतने कातिलाना मूव्स किए कि सारी महफिल ही लूट ले गई. ईशा के एक्सप्रेशन तो इतने लाजवाब थे कि आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे. देखें वीडियो..................................................