टेलीविजन सीरियल 'उडारियां' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ईशा मालवीया, जो बिग बॉस का फेम भी रह चुकीं हैं. उनको हाल ही में एक इवेंट में देखा गया, जिसमें वो ग्रीन हैवी अनारकली सूट पहने नजर आईं. ईशा इस आउटफिट में गॉर्जियस और रॉयल लुक दे रही थी. पैप्स को पोज देती भी दिखीं. आप भी देखें ये वीडियो..