हद ही हो गई! कैमरे को देख Rhea Chakraborty ने छोटा किया अपने कपड़ों का साइज, ऑपन शर्ट के अंदर बस ब्रा पहन निकलीं
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को एक बार फिर ट्रोल्स का सामना करना पड़ा. दरअसल, रिया पैप्स के कैमरे में कैद हुईं और उनकी वीडियो वायरल हो गई. जिसमें रिया ने ऑपन शर्ट के नीचे ब्रा पहनी थी. जिसको देख लोगों ने ट्रोल कर दिया बोले- कैमरा आते ही मैडम के कपड़े छोटे होते जा रहे हैं.