अंबानी के फंक्शन में छाईं Ivanka Trump, ट्रेडिशनल लहंगे में बेटी संग शेयर किया खूबसूरत वीडियो
Ivanka Trump Video: अनंत अंबानी के प्री वेडिंग में नेशनल और इंटरनेशनल सेलेब्स आए थे. नजारा तो ओम शांति ओम के गाने जैसा था लेकिन कहां कहें अंबानी के इस फंक्शन में तो ये गाना भी छोटा लगने लगा. खैर, इस मौके पर ट्रंप की बेटी इंवाका ट्रंप भी अपनी फैमिली के साथ पहुंचीं. उन्होंने एक से एक ट्रेडिशनल कपड़ों में जबरदस्त फोटोशूट करवाया. इंवाका ट्रंप का ये ट्रडिशनल लहंगे वाला वीडियो तो छा गया है. बेटी के साथ बेहद ही खूबसूरत लग रही है इंवाका.