गोल्डन ड्रेस में Cannes के रेड कार्पेट पर उतरीं Jacqueline Fernandez, खूबसूरती से बिखेरे जलवे
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) कांस (Cannes) के रेड कार्पेट पर बेहद ही तड़कते-भड़कते अंदाज में पहुंचीं हैं. जैकलीन फर्नांडिस ने गोल्डन शिमरी गाउन में रेड कार्पेट पर कहर बरपाया है. जैकलीन का अंदाज देखकर आप भी वीडियो स्किप नहीं कर पाएंगे.