Video: यिमी-यिमी गाने पर शख्स ने बीच पर किया ऐसा गजब का डांस, Jacqueline Fernandez भी हो जाएंगी फेल
Jacqueline Fernandez Yimmi Yimmi Song: सोशल मीडिया पर जैकलीन का यिमी-यिमी गाना इतना जबरदस्त वायरल हो रहा है कि लोग खुद को इसपर डांस करने से नहीं रोक पा रहे. अब एक शख्स ने समंदर किनारे बीच पर इतना खूबसूरत डांस किया है कि एक्ट्रेस जैकलीन भी फेल हो जाएंगी. वीडियो पर से लोग नजर नहीं हटा पा रहे. एक यूजर ने लिखा म्हारे छोरे छोरियों से कम से के. देखिए मजेदार डांस वीडियो.