बिना मेकअप और कैजुअल लुक में अंशुला की बर्थडे पार्टी में नजर आईं Jahnvi और Khushi Kapoor, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर Jahnvi और Khushi Kapoor का हाल ही में एक वीडियो काफी से वायरल हो रहा है. जिसमें Kapoor Sister अंशुला की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन के लिए पहुंची थीं. इस दौरान दोनों ही एक्ट्रेस बिना और बहुत ही कैजुअल लुक में नजर आईं. आप भी देखिए Kapoor Sister का वायरल वीडियो...