Jamtara Season 2 Review: कैसा है नया सीज़न, देखें या करें Ignore | Netflix |
Sep 27, 2022, 08:37 AM IST
Netflix पर 2020 में रिलीज हुई सीरीज Jamtara का दूसरा सीजन आ गया है. बिना कोई स्पॉइलर्स दिए, यहां इस सीरीज की कास्ट और स्टोरी को लेकर बात की गई है. जाने-माने फिल्म क्रिटिक, Ravi Buley से हुई इस खास बातचीत से जानिए कि शो का यह दूसरा सीजन कैसा है..