`ले जा ले जा सोनिए..` Janhvi Kapoor की बेस्ट फ्रेंड्स के साथ नाचे मनीष मल्होत्रा, लोग बोले- अगली दुल्हन हैं...
Janhvi Kapoor: अनंत अंबानी के प्री वेडिंग में मनीष मल्होत्रा ने ले जा ले जा सोनिए ले जा ले जा....गाने पर बॉलीवुड की अपकमिंग ब्राइड्स के साथ जबरदस्त डांस किया है. स्टेज पर जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, खुशी कपूर और भी कई एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. सब बड़े ही खुशी ये परफॉर्म करते हुए नजर आ रही हैं. अनंत अंबानी की प्री वेडिंग की चर्चाएं सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं.