जब व्हाइट ड्रेस में Janhvi Kapoor ने की इवेंट में शिरकत, स्टाइल से लूट ली महफिल
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को हाल ही में इंडियन ओपन 2024 के दूसरे दिन देखा गया. जहां हसीना व्हाइट कलर की ड्रेस में बवाल दिखाई दी. इस इवेंट की मेजबानी शशांक खेतान, हेमल जैन, दिव्येश जैन, नीरज जैन, सुरेश भंसाली, युवी रुइया, ग्लोबल स्पोर्ट्स के पूरव राजा और मुंबई में मेघाश्रय की सीमा सिंह ने की. इस टूर्नामेंट में एक्ट्रेस ने जैसे ही एंट्री ली सभी की निगाहें बस उन पर टिकी रही. देखें यह शानदार वीडियो...