ब्लू शिमरी साड़ी में Janhvi Kapoor लगीं बला की खूबसूरत, देख जल जाएंगी सारी हीरोइन
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी फिल्म मिस्टर और मिसेज माही (Mr and Mrs Mahi) के प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे में जान्हवी प्रमोशन के दौरान एक से एक खूबसूरत साड़ी पहनें हुए नजर आईं. अब जान्हवी कपूर ने ब्लू शिमरी साड़ी पहन अपना कातिलाना अंदाज दिखाया. जान्हवी के लुक के आगे बॉलीवुड की सारी हीरोइनें ही फेल हो गईं.