Janhvi Kapoor ने परिवार संग मनाई Diwali, साड़ी पहने `संस्कारी लुक` में दिखीं एक्ट्रेस
Janhvi Kapoor की खूबसूरती की तारीफ हर कोई करता है. दिवाली के खास मौके पर जान्हवी कपूर ने परिवार के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान एक्ट्रेस ने नीले रंग की साड़ी पहनी हुई थी. साड़ी पहने जान्हवी बहुत खूबसूरत लग रही थीं. सोशल मीडिया पर जान्हवी का दिवाली लुक वायरल हो रहा है. इस दौरान साड़ी पहने जान्हवी को देख श्रीदेवी की याद गई. ऐसा हम नहीं कह बल्कि उन लोगों का कहना है जिन्होंने एक्ट्रेस का ये नया अवतार देखा है.