ढीली सी टी-शर्ट और नो मेकअप के बड़े से किचन में पास्ता बनाते दिखीं Janhvi Kapoor, देख हैरान रह फैंस
Janhvi Kapoor cooks pasta: जान्हवी कपूर का एक वीडियो एक्टर रोहित शराफ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो में जान्हवी कपूर ढीली सी टी-शर्ट पहन और नो मेकअप के बड़े से किचन में पास्ता बनाते हुए नजर आ रही हैं. जान्हवी का ये अंदाज फैंस को हैरान कर रहा है. देखें वीडियो.................................................