लाइट पिंक साड़ी में Janhvi Kapoor ने रूखी सुखी रोटी तेरे हाथों की पर किए बेहद खूबसूरत स्टेप्स, पहली बार देखेंगे एक्ट्रेस का ये वाला अंदाज
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) का साड़ी में डांस तो आपने अबतक नहीं देखा होगा. लेकिन अब देखिए जान्हवी ने लाइट पिंक साड़ी पहनकर रूखी सुखी रोटी तेरे हाथों की पर इतना प्यारा डांस किया है कि बार-बार प्ले करना पड़ जाएगा वीडियो. जान्हवी का ये डांस हर कोई पसंद कर रहा है और खूब तारीफें भी बटौर रही हैं श्रीदेवी की बेटी.