ब्लू ब्लेजर में आखों पर चश्मा लगा टश्न में पोज देते दिखीं Janhvi Kapoor, खूबसूरती के जलवे देख दिल हार बैठे फैंस
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने सोशल मीडिया पर अपना ऐसा टश्न दिखाया कि देखने वाले भी दिल हार गए. ब्लू ब्लेजर और स्कर्ट पहन जान्हवी ने सिजलिंग पोज दिए. पैपराजी के सामने चश्मा लगाकर टेम्पिंग अंदाज दिखाते दिखीं एक्ट्रेस. खूबसूरती पर फैंस भी हार गए दिल देखें वीडियो...............................................................