Actresses on Red Carpet: हुस्न के चले तीर, दिलों को गए चीर, अंदाज देखकर बोल बैठे लोग- ‘दुनिया हसीनों का मेला’
Nov 17, 2022, 00:18 AM IST
कभी बॉबी देओल ने डांस करते हुए कहा था ‘दुनिया हसीना का मेला’ और ये बात फिल्मी इवेंट्स में हर बार सही साबित हो जाती है. जब एक से बढ़कर एक हसीना अपना जादू चलाती है. बुधवार की शाम भी वैसी ही एक शाम रही जब एक इवेंट में रेड कार्पेट पर हुस्न के जलवे बिखरे.