सिर्फ खूबसूरत और हॉट नहीं, बल्कि टैलेंट का पिटारा हैं Janhvi Kapoor, यकीन नहीं तो देखिए Sridevi की लाडली का ये वीडियो
Oct 30, 2023, 07:30 AM IST
Janhvi Kapoor Hot Dance Video: बॉलीवुड की हुस्न परी जान्हवी कपूर की खूबसूरती के फैन तो सभी हो जाते हैं, लेकिन कई बार उनके टैलेंट को नजरअंदाज कर देते हैं. आपको बता दें कि जान्हवी कपूर महज एक कमाल की एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि डांसर भी हैं. Boney Kapoor की लाडली का यह वीडियो देख आप भी यही कहेंगे कि यह तो रियल टैलेंट है. देखिए जान्हवी का खूबसूरत डांस वीडियो.