`नेशनल क्रश` Janhvi Kapoor ने एक बार फिर किया फैंस को अपनी अदाओं से घायल, साड़ी में लग रहीं थीं बला की खूबसूरत!
'नेशनल क्रश' जाह्नवी कपूर ने एक बार फिर अपने फैंस को बनाया दीवाना. हाल ही में एक्ट्रेस को लाल और ब्लू मिक्स साड़ी में देखा गया, उनके इस सिंपल लुक ने सभी को अपनी तरफ अट्रैक्ट किया. ट्रेडिशनल वियर में जाह्नवी बेहद हसीन लह रहीं थीं. फैंस ने कहा मम्मी की तरह खूबसूरत हैं. ये वीडियो देखें..