Janhvi Kapoor बेहद ही हॉट अंदाज में दिखीं, छोटी सी ड्रेस पहन निकलीं तो देख फैंस भरने लगे आहें
कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) एक बार बेहद ही सिजलिंग अवतार में दिखीं. लेकिन बोल्डनेस की चर्चा सिर्फ जान्हवी कपूर की हो रही है. सोशल मीडिया पर जान्हवी के लुक की भी खूब चर्चा हो रही है. आप भी देखिए सुपरसेक्सी का ये बिंदास अंदाज.