Janhvi Kapoor ने बनाया फैंस का मिमिक्री वीडियो, ऐसे करते हैं सेल्फी की डिमांड; लोग बोले- ये सही एक्टिंग थी
Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर का एक नया वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस को वो काफी पसंद भी आ रहा है. दरअसल, जान्हवी ने वीडियो में दिखाया है कि उनके फैंस उनसे कैसे सेल्फी की डिमांड करते हैं. वो कैसे बिहेव करते हैं जब भी उनकी मुलाकत फैंस से किसी इवेंट में या फिर एयरपोर्ट पर होती है. ये वीडियो लोगों ने काफी इन्जॉय किया लेकिन कमेंट्स में खूब टांग खींची. एक यूजर ने लिखा वाह ये सही एक्टिंग थी. तो एक ने लिखा 50 रुपया काट ओवर एक्टिंग का. आपको कैसे लगा ये वीडियो ?