डीपनेक ड्रेस पहन लंच के लिए निकलीं Janhvi Kapoor, बोल्डनेस देख घायल हुए यूजर्स; बस यहीं अटक गई सबकी नजर
कूपरों की हॉट बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) लंच डेट के लिए बहन खुशी कपूर के साथ नजर आईं. वीडियो में देखिए दोनों बहनें काफी हॉट और सेक्सी लग रही हैं. जहां जान्हवी ने डीपनेक रेड ड्रेस पहनी तो वहीं खुशी ने व्हाइट लॉन्ग ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं. जान्हवी का ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हुआ तो कई लोगों ने बस एक ही सवाल पूछा जान्हवी मैडम शादी कब कर रही हो अब.