अपनी गर्लफ्रेंड छोड़ Janhvi Kapoor के साथ रैंप वॉक करते दिखे Aditya Roy Kapoor, लोग बोले- कोई जल गया होगा
Janhvi Kapoor Aditya Roy Kapoor Ramp Walk: आदित्य रॉय कपूर और जान्हवी कपूर ने एक साथ रैंप वॉक की. जिसे देख लोगों ने बेस्ट जोड़ी जैसे भर-भर के कमेंट्स कर दिए. लेकिन कुछ लोगों ने अनन्या पांडे की टांग भी खींची. एक यूजर ने लिखा अनन्या जल रही होगी. वैसे आदित्य और जान्हवी की जोड़ी सचमें काफी अच्छी लग रही है. वीडियो पर आपकी क्या राय है ?