फ्लोरल साड़ी में Janhvi Kapoor ने शेयर किया सिजलिंग वीडियो, आंखें देख फैंस ने कह डाली ये बात
Janhvi Kapoor : जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया बेहद ही सिजलिंग वीडियो. जिसमें जान्हवी ने फ्लोरल साड़ी पहन कर अदाओं के जलवे बिखेरे हैं, ये साड़ी रेट्रो वाइब दे रही है. जान्हवी का इतना खूबसूरत अंदाज उनके फैंस को भी काफी अच्छा लगा. आंखें देखकर एक यूजर ने लिखा बिल्कुल श्रीदेवी लग रही हैं. आप भी समर में कॉपी कर सकती हैं जान्हवी का ये लुक.