यूं ही नहीं Janhvi Kapoor के करोड़ों लोग हैं दीवाने, बहाती है जिम में खूब पसीना वीडियो देख आप भी हो जाएंगे लट्टू
जान्ह्वी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टार किड हैं लेकिन फिर भी इस बात को नजरअंदाज करते हुए जान्ह्वी अपने ऊपर खूब काम करती हैं. अब जान्ह्वी का जिम वाला एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखिए जान्ह्वी का ये बिंदास लुक.