दिवाली पर नेट वाली साड़ी में गजब खूबसूरत लगीं Janhvi Kapoor, चेहरे के ग्लो पर फैंस की अटकी नजरें
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने दिवाली पर बेहद ही खूबसूरत सी साड़ी पहन कातिलाना अंदाज दिखाया. जान्हवी कपूर ने नेट वाली साड़ी और डीपनेक ब्लाउज पहन अर्जुन कपूर और बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग एंट्री मारी. जान्हवी का अंदाज देख हर कोई उनपर लट्टू हो गया. देखें वीडियो.............................................................