जालीदार साड़ी पहन Janhvi Kapoor ने अपने क्यूल लुक से किया सबको घायल, फैंस के लिए एक्ट्रेस से नजर हटाना हुआ मुश्किल
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर हाल ही में एक इवेंट में पहुंची, जहां वह लाइट पिंक कलर की जालीदार साड़ी पहने नजर आईं. उन्होंने अपने इस लुक से अपसे सभी फैंस को घायल कर डाला है. लोग उनके इस लुक और उनकी क्यूट स्माइल को देखने के बाद उनसे नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं.