जान्हवी कपूर के इस वीडियो से नहीं हटेगी नजर, व्हाइट आउटफिट में स्टनिंग लुक पर फिदा हुए फैंस
Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर ने एक बार फिर व्हाइट आउटफिट में ऐसा कहर ढाया है कि वीडियो देख नजरें नहीं हटेंगी. जान्हवी के स्टनिंग लुक पर आप भी फिदा हो जाएंगे. जान्हवी ने बेहद ही सुंदर व्हाइट ऐसेसिरीज के साथ इस आउटफिट को स्टाइल किया है. जान्हवी के हील्स और बैग पर से लड़कियां तो अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहीं. जमकर कमेंट्स में की तारीफ.