डिजाइनर डीपनेक ड्रेस में Janhvi Kapoor को देखती रह गई पब्लिक, स्टाइल पर आप भी फिदा हो जाएंगे
Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर ने एक इवेंट के दौरान हुस्न की ऐसी बिजलियां गिराईं कि पब्लिक पर देखती रह गई. जान्हवी कपूर ने डिजाइनर डीपनेक ड्रेस पहन कैमरे के सामने मुड़-मुड़कर पोज दिए. जान्हवी के इस बिंदास और यूनीक स्टाइल पर आप भी फिदा हो जाएंगे. देखिए जान्हवी का ये बिंदास लुक. हर तरफ बस जान्हवी के ही चर्चे हैं.