Janhvi Kapoor ने फैन को बांधी राखी, शगुन देने भागा लड़का तो लोग बोले- तेरा घर जाइंगा इसको शगुन देने में रे बाबा...............
Janhvi Kapoor Tie rakhi to fan: जान्हवी कपूर का एक दिल जीत लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में जान्हवी कपूर एक फैन को राखी बांध रही है. लेकिन, जैसे ही लड़का शगुन देने के लिए पीछे भागता है तो जान्हवी मना कर आगे निकल जाती है. वीडियो वायरल होने पर यूजर्स खूब मजे लेते हैं. एक शख्स ने कहा कि इसको शगुन देने में तेरा घर जाइंगा रे बाबा......देखें ये मजेदार वीडियो.......................................................