`हम आएं हैं` पर Tiger Shroff ने janhvi Kapoor के साथ मटकाई कमर, लोग बोले- इसे कहते हैं फ्रेश जोड़ी
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म गणपत रिलीज हुई है जिसे दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया. इसी फिल्म के गाने हम आए हैं पर टाइगर ने जान्हवी कपूर के साथ डांस किया. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोगों को तो जान्हवी और टाइगर की फ्रेश जोड़ी काफी शानदार लगी.