मुझे शर्म आ रही है...प्लाजो सूट में कैमरे पर पोज देने से मना करने लगीं Janhvi Kapoor, लोग बोले- ये इंडिया की हैं जो सूट में शर्म महसूस कर रही हैं...
Janhvi Kapoor Troll: जान्हवी कपूर को हाल ही में सूट-प्लाजो में कैमरे के सामने पोज ने देने के लिए लोगों ने ट्रोल कर दिया. दरअसल, जैसे ही पैप्स ने वीडियो बनाना शुरू किया जान्हवी कहने लगी कि नहीं मुझे शर्म आ रही है. जिसके बाद वीडियो वायरल हो रहा है और लोग एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये भारतीय लड़की है जिसको सूट में पोज देने से शर्म आ रही है. दूसरे ने लिखा- पूरी ड्रेस में शर्म आती है ब्रा में नहीं. आपके इस वीडियो पर क्या विचार हैं. देखें वीडियो........................................................