देखें अब कैसी दिखती हैं जन्नत मूवी की हीरोइन Sonal Chauhan? हालत देख थम जाएगी हार्टबीट...
जन्नत मूवी में इमरान हाश्मी के साथ मौजूद एक्ट्रेस सोनल चौहान (Sonal Chauhan) बहुत खूबसूरत हैं. मूवी में इनकी गजब की एक्टिंग की चर्चा तो हर जगह हुई थी दोनों की मूवी का एक सीन तो लोग आज भी बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. हाल ही में इनका एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें ये बहुत सुंदर लग रही हैं, आप भी देखें ये वीडियो...