मच्छरदानी की शर्ट बनाकर सरेआम पहन निकलीं Jannat Zubair, देख भड़के लोग; बोले- सब दिखाना था तो ये भी क्यों पहना बहन ?
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. भले ही वो अपने व्लोग्स को लेकर हो या फिर इंस्टाग्राम की रील्स को लेकर. लेकिन अब जन्नत को ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. वजह है ट्रांसपेरेंट शर्ट. दरअसल पब्लिक में इतनी रिवीलिंग शर्ट पहन निकलीं जन्नत तो लोगों ने लगाई क्लास. देखकर बोले- ये मच्छरदानी क्यों पहनी है.