जैपनीज कपल ने उतारी Shahrukh Khan-Aishwarya Rai की गजब नकल, हुबहू एक्टिंग देख मिलेगा सरप्राइज
VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर एक जापानी कपल के वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं. ये कपल बॉलीवुड के गानों को रिक्रिएट कर जमकर व्यूज बटौर रहा है. अभी हाल में हमको हमीं से चुरा लो पर जैपनीज कपल ने इतना जबरदस्त डांस किया कि देख आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे.