रैंप पर छा गई बिग बॉस की ये जोड़ी, गर्लफ्रेंड Jasmin Bhasin को देख लट्टू हुए बॉयफ्रेंड Ali Goni
Jasmin Bhasin Ali Goni: टीवी का फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस का सबसे चर्चित रहा कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी का एक क्यूट सा वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में जैस्मिन भसीन और अली गोनी रैंप पर एक साथ वॉक करते दिख रहे हैं जिसके बाद अली गोली ने जैस्मिन की तरफ देखकर उनकी ड्रेस की तारीफ की और फिर ड्रेस सही करते भी नजर आए. ये वीडियो दोनों के फैंस को खूब पसंद आ रहा है.