शॉर्ट्स में Jasmine Bhasin का दिखा स्टाइलिश लुक, ब्लैक आउटफिट में कहर ढाते हुईं स्पाॅट
Dec 08, 2022, 17:15 PM IST
जैस्मिन भसीन(Jasmine Bhasin) जितनी क्यूट हैं उतनी है ग्लैमरस भी हैं जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही स्टाइलिश भी. जैस्मिन के लुक्स की चर्चे सबसे ज्यादा होती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में नजर आए, इस दौरान एक्ट्रेस शॉर्ट्स पहने हुए स्पाॅट हुईं.