फुल फैमिली के साथ अंबानी गणेश उत्सव में पहुंचे Shah Rukh Khan, `जवान` ने अपने स्वैग से फैंस को किया बेकरार
जवान का इंतजार तो सारे फैंस ने बेकरारी से किया है. लेकिन जब जवान (Jawan) पहुंचता है तो सबकी सांसें थम जाती हैं. पता है आज यही कहेंगे सांसें तो एक्ट्रेस को देख कर थमती हैं लेकिन जनाब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का स्टारडम ही कुछ ऐसा है कि हवा भी रुक जाती है. अब अंबानी गणेश उत्सव पत्नी गोरी खान (Gauri Khan) और सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ पहुंचे पठान (Pathan).