बेटी Shweta Bachchan संग दुर्गा पंडाल में पहुंचीं Jaya Bachchan, लोगों ने कर डाला ट्रोल; बोले- ऐश्वर्या का घर तुड़वा...
Jaya Bachchan Shweta Bachchan Durga Pandal: महानायक के बर्थडे पर दर्शन करने दुर्गा पंडाल पहुंचीं जया बच्चन और श्वेता बच्चन. रानी मुखर्जी के साथ टाइम बिताते हुए आईं नजर. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ तो लोगों ने ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या राय का घर तुड़वा के खुद मजे कर रही हैं. देखें वीडियो..............................................................