Jaya Bachchan ने मीडिया को दिखाई उंगली, नाती के इवेंट में गुस्से से हुई लाल
जया बच्चन के नाती अगस्तय नंदा जोया अख्तर की फिल्म द आर्चिज से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं. फिल्म के लिए ग्रैंड प्रिमियर रखी गई जहां पूरा बच्चन परिवार एक साथ नजर आया. इस दौरान जब पैपराजी ने जया बच्चन को कैमरे के लिए पोज देने को कहा तब उनका जो रिएक्शन सामने आया उसे देखकर सभी चौंक गए. दरअसल, ये जो सब जानते हैं कि जया और पैप का रिश्ता खट्टा मीठा है. उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं कि पैपराजी चिल्लाकर बाते करे जिस वजह से वह हमेशा भड़क जाती है. जया का यह वीडियो सोशल मीडिया प तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...