पैपराजी की फ्लैश से परेशान हुआ Jeh, मॉम Kareena Kapoor ने फिर जो किया दिल जीत लेगा Video
करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने बेटे जेह (Jeh) के साथ गाड़ी में बैठकर निकलीं तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. पैपराजी के कैमरे की फ्लैश लाइट से जेह काफी परेशान हो गया. जिसके बाद करीना ने जो किया वो आपका दिल जीत लेगा. करीना कपूर के बेटे को देख लोग बोले- थोड़ी सी तो प्राइवेसी दो...