Ira Khan और Nupur Shikhare के वेडिंग रिसेप्शन में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे `जेठालाल` उर्फ Dilip Joshi
'Tmkoc' में जेठालाल का किरदार अदा करने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को सभी बहुत पसंद करते हैं. एक्टर के सोशल मीडिया पर भी लोग काफी ज्यादा प्यार बरसाते हैं. आपको बता दें कि हाल ही में दिलीप जोशी अपनी वाइफ के साथ आमिर खान की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में नजर आए, जहां इनको साथ में देख लोगों ने काफी प्यार लुटाया...