बिना मेकअप के Jhanvi Kapoor का दिखा स्लैइंग लुक, टाइट टॉप और योगा पैंट्स में हुईं कैद!!
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को हाल ही में स्पॉट किया गया जहां हसीना बिना मेकअप के दिखाई दी लेकिन इसके बावजूद एक्ट्रेस के चेहरे पर अलग सा ग्लो नजर आया. इन वीडियो में जाह्नवी कपूर कॉपर कलर का टॉप और योगा पैंट्स में दिखाई दी. हसीना का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है. जाह्नवी के परफेक्ट फिगर को देखकर लोग उनके दीवाने हो गए हैं. खुद ही देखें वीडियो...