Salman Khan के गाने `जिनके आगे जी जिनके पीछे जी` पर जीजा-साली ने किया शानदार डांस, वीडियो देख तारीफ करते नहीं थकेंगे आप
Jija Sali Dance : शादी में साली-जीजा के कई डांस वीडियो आपने देखें होंगे लेकिन ये वाला वीडियो इतना क्यूट है कि तारीफ किए बगैर आप खुद नहीं रह पाएंगे. जी हां, इस वीडियो में साली ने जीजा के लिए सलमान खान के गाने 'जिनके आगे जी जिनके पीछे जी' गाने पर इतना क्यूट डांस किया कि वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. अबतक ये वीडियो लाखों लोग देख चुके हैं आप भी पीछे मत रहिए फटाफट देखिए और खूब शेयर कीजिए.