बिना कपड़ों के Oscars 2024 के स्टेज पर पहुंच गए John Cena, वजह जान मचा इंटरनेट पर बवाल
John Cena Viral Video: 96वें आस्कर में हंगामा तब मचा जब स्टेज पर WWE के फाइटर जॉन सीना बिना कपड़ों के पहुंच गए. जी हां, जॉन सीना ने एक कार्ड बॉर्ड के सहारे अपने आपको प्रोटेक्ट किया. इसकी वजह जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दरअसल, जॉन सीना स्टेज पर बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन कैटेगरी का अवॉर्ड देने स्टेज पर पहुंचे थे. जैसे ही होस्ट ने उन्हें स्टेज पर बुलाया पहले तो वो नहीं आए फिर जैसे ही आए तो लोगों के होश ही उड़ गए.