थमने का नाम नहीं ले रही Sunny Leone की हॉटनेस, जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में सभी के उड़ा दिए होश
जीयो MAMI Film Festival की शुरुआत 27 अक्टूबर से हो चुकी है. इस फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई. सबने अपना फैशन गेम एक से बढ़कर एक रखा लेकिन लोगों की निगाहें सनी लियोनी पर टिकी रही. उन्होंने ब्लैक कॉलर गाउन कैरि किया गोल्डन ज्वलेरी के साथ. हसीना इस लुक में काफी हॉट और क्लासी लग रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग सनी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. देखें वीडियो...