जस्ट लुकिंग लाइक ए वाओ..ऑफ शॉल्डर ड्रेस में Deepika Padukone को देख रूक जाएंगी सांसें, 1 सेकंड में हवा में उड़ जाएगी ट्रोलिंग
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने जियो पलाजा लॉन्च में अपना अबतक का सबसे हॉटेस्ट अवतार दिखाया है. ऑफ शॉल्डर ड्रेस पहन दीपिका पादुकोण ने ऐसा कहर ढाया है कि देखकर ट्रोल्स की बोलती बंद हो जाएगी. 1 सेकंड में हवा में उड़ जाएगी सारी नेगिटीविटी. दीपिका रणवीर हाल ही में कॉफी विद करण में दिए. जिसके बाद एक शब्द को लेकर दीपिका की लोगों ने जमकर ट्रोलिंग कर दी.